R Ashwin reveals MS Dhoni didn't know who ashwin was during IPL 2008 | वनइंडिया हिंदी

2020-06-16 877

In the initial years, off-spinner Ravichandran Ashwin was Dhoni’s go-to man, with the skipper not hesitating in throwing the ball at him to bowl the first over even with Chris Gayle at strike.Ashwin did not disappoint his captain and being the local boy, soon became an integral part of the Yellow Brigade by producing several match-winning performances. In a chat with cricket expert Harsha Bhogle on Cricbuzz, Ashwin recalled how he was unheard of when he first entered the team and added how he had to impress Dhoni.

टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आर अश्विन ने कहा है कि धोनी के सामने उन्हें साबित करना पड़ा था. चूँकि, धोनी उन्हें जानते नहीं थे. उनकी नजर में आने के लिए धोनी के सामने उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया. क्रिकबज पर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक चैट के दौरान अश्विन ने बताया कि जब वो टीम में पहली बार शामिल हुए थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था और उन्हें एम एस धौनी को इंप्रेस करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि धौनी नहीं जानते थे कि आर अश्विन कौन है. अब मुझे उनकी नजर में आना था और अगर मैंने ऐसा कर लिया तो मेरे लिए अच्छा मौका था.

#Ashwin #MSDhoni #TeamIndia